चाईबासा, जुलाई 10 -- चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला योगा एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों की आवश्यक बैठक अस्थाई रुंगटा मैरेज हाल में आयोजित की गई ।इस बैठक की अध्यक्षता राम अवतार अग्रवाल ने की। इस बैठक में वर्तमान के जिला सचिव कन्हैयालाल अग्रवाल को झारखंड राज्य योग और स्पोर्ट्स संगठन के अध्यक्ष पद का दायित्व मिलने के कारण उन्होंने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देते हुए खाली पड़े पद के लिए दीपक प्रसाद के नाम का प्रस्ताव दिया जिसे उपस्थित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया । बैठक में जिला स्तर पर प्रतिवर्ष की भांति जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा इस वर्ष भी जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता केआयोजितकराने पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों के विचार विमर्श के उपरांत 17 अगस्त को जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता कराने हेतु...