अल्मोड़ा, जुलाई 13 -- अल्मोड़ा। उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से 19 और 20 जुलाई को नगर के एक होटल में जनपद स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में सब जूनियर से लेकर सीनियर सी वर्ग तक के खिलाड़ी इवेंट्स में प्रतिभाग कर सकते हैं। सचिव डॉ. गिरीश सिंह अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं। इच्छुक प्रतिभागी किसी भी दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होटल में पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...