गिरडीह, अगस्त 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्याम मंदिर प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय चतुर्थ जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जिलेभर के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने योग के अलग-अलग आसनों के माध्यम से दर्शकों को आकर्षित किया। गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिका और महिला पुरुष के बीच कराया गया था। जिसमें ओवरऑल विजेता कार्मेल स्कूल और उपविजेता बीएसएम की टीम रही। बताया कि प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल, बीएसएम स्कूल, बीएनएस डीएवी, मोंगिया स्कूल, श्री गुरुनानक विद्यालय, सीसीएल डीएवी, किरण पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस, द बैलेंस पाथ एकेडमी, कमला नेहरू मध्य विद्यालय, दिया पब्लिक, आचार्य पब्ल...