हापुड़, फरवरी 19 -- हापुड़ डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रायल का आयोजन आगामी 21 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में होगा। इसमें आयु वर्ग 18 यूथ वर्ग एक जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2009 तक 100, 200, 400,1000 मीटर, लम्बी कुद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, 3000 मीटर, 5000 मीटर पैदल चाल पुरुष वर्ग, महिला वर्ग प्रतिभाग कर सकते हैं। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर ने बताया कि ट्रायल में वो ही खिलाडी भाग लेंगे, जो उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के मानकों को पूर्ण करेगा। ट्रायल में चुने गये खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 20वीं राज्य यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता 1 और 2 मार्च को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड लखनऊ में होगी। जिन खिलाड़ियों क...