सिमडेगा, दिसम्बर 19 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला प्रशासन खेलकूद विभाग द्वारा शुक्रवार को नगर भवन में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन एसपी एम अर्शी ने दीप जलाकर किया। मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा ही देश के भविष्य है। इसलिए युवाओं की प्रतिभा को निखारना बेहद जरुरी है। एसपी ने कहा कि युवा महोत्सव के माध्यम से युवाओं को अपनी सोच, कल्पना और प्रतिभा को पदर्शित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की उर्जा ही देश का सबसे बड़ा हथियार हे। इसलिए युवा अपने उर्जा को देश के विकास के लिए लगाए। मौके पर सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला और कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शन से जिले और राज्य के संस्कृति को...