रांची, दिसम्बर 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के तत्वावधान में शनिवार को राज्य संग्रहालय परिसर, होटवार में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रांची के जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना पदाधिकारी डॉ ऋतुराज थे। महोत्सव के दौरान आयोजित भाषण, कविता पाठ, लोक नृत्य, लोक गीत और चित्रकला प्रतियोगिताओं में जिले के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के परिणाम भाषण में अंजलि मिश्रा ने प्रथम, प्रणव राम तिवारी व रिया सिंह ने द्वितीय और जरीन प्रवीण व अनिकेत राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में अभिनव कुमार प्रथम, अविनाश कुमार द्वितीय और आयुष कुमार पाठक तृतीय स्थान...