फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद। हरियाणा कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा एनआईटी तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन छह व सात नवंबर को किया जाएगा। युवा महोत्सव का उद्देश्य देश में लोक परंपराओं को लुप्त होने से बचाने व युवाओं में उनके प्रति जागृति एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाना है। इसे लेकर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने इस वर्ष स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाने का फैसला लिया है। इसके तहत जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी पांच नवंबर तक माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद यूनिक आईडी के साथ राजकीय आईटीआई फरीदाबाद में अपना आवेदन पत्र जमा करवाना होगा। युवा महोत्सव में भ...