देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर। एएस कॉलेज देवघर परिसर में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ए एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. टी पी सिंह ने इनडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस अवसर मिलने पर जो साहस दिखाते हैं और अपना प्रदर्शन करते हैं, उन्हें ही सफलता मिलती है। इसके साथ ही वैसे प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होता है। बच्चों को आगे बढ़ाने और उन्हें तरासने में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान होता है। कार्यक्रम का संयोजन कर रही डॉ. भारती प्रसाद ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में से भाषण प्रतियोगिता में निधि ...