छपरा, नवम्बर 19 -- गायन, नृत्य, वादन, दृश्य-कला, नाटक, साहित्य व वक्तृता समेत कई विधाओं में प्रतियोगिता शास्त्रीय नृत्य, लोकनृत्य और नृत्य नाटिका में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे प्रतिभागी छपरा, हमारे प्रतिनिधि। जिले में कला और प्रतिभा का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन जिला स्तरीय युवा उत्सव इस वर्ष 26 एवं 27 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। युवा कलाकारों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन ने बताया कि 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार इसमें भाग ले सकेंगे। इच्छुक प्रतिभागी 24 नवंबर तक अपना आवेदन जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में जमा कर सकते हैं। युवा उत्सव में इस बार गायन, नृत्य, वादन, दृश्य-कला, नाटक, साहित्य और वक्तृता समेत कई विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी। गायन में शास्त्रीय, लोक गायन, वादन आधारित गायन...