किशनगंज, दिसम्बर 6 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा सम्राट अशोक भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव-सह-विज्ञान मेला 2025 का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। यह एक दिवसीय भव्य उत्सव पूरे उत्साह एवं उल्लास के साथ आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवा प्रतिभागियों ने समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, वक्तृता (भाषण), कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकारी, विज्ञान मेला प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी श्री राज ने कहा कि यह आयोजन युवाओं की रचनात्मकता, ऊर्जा और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल है, जिसे प्रतिवर्ष जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय तीनों स्तरों पर अत्यंत उ...