किशनगंज, नवम्बर 19 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 के आयोजन के संबंध में जिला पदाधिकारी, विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक आयोजित की गई। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में जिले के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनकी रचनात्मक क्षमता को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 का भव्य आयोजन आगामी 5 दिसंबर 2025 को सम्राट अशोक भवन, खगड़ा, किशनगंज में किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं में सांस्कृतिक चेतना, नवाचार, सृजनशीलता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाना है, ताकि वे जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। बैठक में जिला पदाधिकारी के निर्देश ज...