मैनपुरी, नवम्बर 4 -- जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन संबंधी बैठक में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि 17 नवंबर को डा. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी एजुकेशनल एकेडमी में जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित होगा। अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी के लिए डीआईओएस व डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय के प्राचार्य से समंवय स्थापित करने व इंटर कॉलेज, महाविद्यालयों के छात्रों को जोड़ने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि प्रतियोगिताओं में डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, पेंटिंग, समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, कविता लेखन सहित इनोवेशन साइंस मेला आयोजित किया जाएगा। इनोवेशन ट्रैक के अंतर्गत विद्यार्थियों को विज्ञान एवं तकनीक आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिससे तकनीकि रुचि एवं नवाचार को बढ़ावा मिल सके। जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव ने बताया कि साइंस मेला में...