भभुआ, नवम्बर 22 -- जिला प्रशासन और कला-संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा कार्यक्रम प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक कलाकारों को 4 व 5 दिसंबर को मिलेगा मंच (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। जिला प्रशासन तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 4 और 5 दिसंबर को जिलास्तरीय युवा उत्सव 2025 आयोजित होगा। इसका उद्देश्य 15 से 29 वर्ष के युवाओं की प्रतिभा, रचनात्मकता, सांस्कृतिक विरासत और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को एक ही मंच पर अभिव्यक्त करने का अवसर देना है। युवा उत्सव की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, भभुआ एवं मोहनियां के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुमन सौरभ, नजारत उप समाहर्ता...