पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में आज से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय युवा उत्सव के साथ-साथ विज्ञान मेला का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अंजनि कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान विधि-व्यवस्था उप समाहर्ता, भू-हदबंदी पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, कला संस्कृति पदाधिकारी पंकज कुमार पटेल सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों से आए बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं, उनके शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा अभिभावक भी शामिल हुए। युवा उत्सव में समूह गायन, समूह लोकनृत्य, व...