जहानाबाद, सितम्बर 20 -- चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक प्रतिनियुक्त सभी कर्मी एवं पदाधिकारी के दायित्वों एवं कर्तव्यों के संबंध में दी गयी जानकारी अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिला पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु मास्टर प्रशिक्षकों को महत्वपूर्ण अनुदेश दिये गए। चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, निर्वाचन सूचना जारी होने की तिथि से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक की अवधि हेतु निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण एवं अनुशासन के अध...