सिमडेगा, नवम्बर 12 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। सीनियर जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता सह ट्रायल कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। ट्रायल कार्यक्रम वॉव हब भवन में किया गया। जिला कुश्ती संघ के सचिव कमलेश्वर मांझी, उपाध्यक्ष बलबीर प्रसाद, कोच संजय ठाकुर,सुनील कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती प्रारंभ कराया। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी झारखंड राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता हेतु किया गया, जो 14 से 16 नवम्बर तक पिपरा, पलामू में आयोजित की जाएगी। बताया गया कि चयनित महिला वर्ग में पूजा कुमारी, खुर्शिता टोप्पो, होलिका कुमारी, अनुराधा कुमारी, अंजना कुजूर, सरस्वती कुमारी वहीं पुरुष वर्ग में सचिन लकड़ा, श...