औरंगाबाद, अगस्त 9 -- जिला स्तरीय प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल प्रतियोगिता का आयोजन 10 अगस्त से 13 अगस्त तक अनुग्रह इंटर विद्यालय, गेट स्कूल स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम में होगा। इस मशाल खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 अगस्त को सुबह 10 बजे किया जाएगा। मशाल 2024-25 का आयोजन खेल विभाग, बिहार सरकार, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकार, पटना एवं जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तहत अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग में बालक एवं बालिका वर्ग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 60 मीटर दौड़, छह सौ मीटर, सौ मीटर दौड़, आठ सौ मीटर दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद, साइकिलिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल का आयोजन किया जाएगा। 10 अगस्त को एथेलेटिक्स एवं फु...