बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : गड़बड़झाला : जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को समय पर भोजन मिला न पानी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ठहराये गये हैं क्षमता से अधिक खिलाड़ी व शिक्षक खिलाड़ियों ने कहा-आवासन में भोजन नहीं मिला तो शिक्षक ने होटल में कराया भोजन ठहरने की व्यवस्था ठीक नहीं रहने से कई शिक्षक खिलाड़ियों को छोड़ लौट गए अपने घर पीटीजेएम में रखे गये खिलाड़ियों ने कहा-नहीं मिला भोजन, भूखे पेट गुजारनी पड़ी रात खिलाड़ियों ने कहा-सुबह में नाश्ता में मिला सूखा चूड़ा, इसके बाद तीन बजे मिला भोजन फोटो : मशाल 01 : राजगीर कस्तूरबा स्कूल में आवासित खिलाड़ी। मशाल 02 : पीटीजेएम कॉलेज में भोजन के लिए कतारबद्ध खिलाड़ी। मशाल 03 : राजगीर कस्तूरबा स्कूल में भोजन के लिए कतारबद्ध छात्राएं। राजगीर, निज प्रतिनिध। सरकारी विद्या...