जहानाबाद, अगस्त 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए आगे बढ़ने की शुभकामना दी। साथ ही विजेता एवं उप विजेता को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया। व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल, प्रमाण पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया। इनके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त, जिला स्थापना पदाधिकारी भी समापन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाए। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अरवल के डा सुनैना कुमारी के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ । फोटो- 13 अगस्त अरवल- 19 कैप्शन- अरवल में खिलाड़ियों को सम्मानित...