बेगुसराय, अगस्त 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 20 अगस्त से शुरू होगी। यह प्रतियोगिता गांधी स्टेडियम में 23 अगस्त तक होगी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए कोषांग गठित किया गया है। इनमें स्वागत एवं उद्घाटन कोषांग, आवासन कोषांग, प्रमाण पत्र वितरण कोषांग, सांस्कृतिक कार्यक्रम कोषांग, भोजन, जल एवं स्वच्छता कोषांग, खेल आयोजन कोषांग, जिला निबंधन कोषांग आदि का गठन किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल पांच खेल विधाएं यथा एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, साइकलिंग और फुटबॉल का आयोजन हो रहा है। 20 अगस्त को सुबह 10 बजे इस प्रतियोगिता का उद्घाटन और 23 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे इस प्रतियोगिता का सम...