पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 2025-2026 की पूर्व तैयारियां के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह खेल प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी 11 से 14 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन 11 अगस्त को 11 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता के दौरान इंदिरा गांधी स्टेडियम पूरी तरह से खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित रहेगा। वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी के द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में कुल 1078 खिलाड़ी, 112 दल सहायक और 42 निर्णायक मंडल के सदस्य शामिल होंगे। कुल मिलाकर लगभग 1232 लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। बैठक के दौरान जिला प...