चंदौली, अगस्त 9 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खण्डवारी देवी इंटर कालेज के खिलाड़ियों ने चैंपियन बने है। चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। ये खिलाड़ी अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों को मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक प्रबन्धक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया है। चन्दौली स्थित महेंद्र इंटर कालेज में प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें खण्डवारी देवी इंटर कालेज के छात्रो और छात्राओं ने जिला टॉप करते हुए परचम लहराया और चैम्पियन बने। अब इनका चयन मण्डल स्तर में खेलने के लिए हुआ है। कालेज के सब जूनियर वर्ग में बीर, अश्वनी, अलतमन्श, जैना, नरगिश, जूनियर व...