रुडकी, सितम्बर 28 -- राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज में रविवार को माध्यमिक विद्यालय बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक टिकोला कलां, नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मंगलौर, पीएम श्री इंटर कॉलेज लाठरदेवा हूण, केवल कन्या इंटर कॉलेज मंगलौर और राजा महेंद्र प्रताप प्रेम विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में विवेक, प्रियांशु, अनमोल, सुधांशु, आयुष, आस्था, बबीता का प्रदर्शन सराहनीय रहा। ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन पवन राणा ने बताया कि बैडमिंटन ट्रायल प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागियों का चयन कर जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज में आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...