चतरा, अगस्त 29 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस के पर चतरा में शुक्रवार को दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम (बैडमिंटन कोर्ट) में होगा। जानकारी बैडमिंटन प्रशिक्षक प्रवेश कुमार ने दी। उद्घाटन 29 अगस्त को जिला खेलकूद पदाधिकारी कैलाश राम करेंगे। जबकि टूर्नामेंट का समापन 30 अगस्त को होगा। टूर्नामेंट में 14 वर्ष के ऊपर के कोई भी खिलाड़ी सिंगल व डबल स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। बताया गया कि टूर्नामेंट के सभी मैच नॉक आउट पद्धति से कराया जायेगा। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को अपना रैकेट व नो मार्किंग शूज के साथ मैच में एंट्री दिया जाएगा। टूर्नामेंट में विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...