बोकारो, जुलाई 27 -- बोकारो जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को सेक्टर 3 स्थित स्टील क्लब ऑडिटोरियम में शुरू हो गया। यह जानकारी देते हुए बोकारो जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ आर ए खान ने बताया कि तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर 15 बालक व अंडर 15 बालिका वर्ग में सिर्फ सिंगल व अंडर-19 बालक और बालिका में सिंगल व डबल प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का उदघाटन नगर सेवा के सीजीएम कुंदन कुमार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके साथ में पुरुष व महिला एकल व डबल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी सिर्फ एक कैटेगरी आयु वर्ग में ही हिस्सा ले रहे हें। प्रतियोगिता के मैचों का संचालन राष्ट्रीय बैडमिन्टन कोच अभिमन्यु कुमार ने किया...