जमशेदपुर, जुलाई 28 -- जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। पुरुष एकल वर्ग में सूरज प्रताप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि शांति शर्मा को उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। महिला एकल में जरीन विजेता रहीं, जबकि अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रभजोत कौर ने जीत हासिल की। अंशिका त्यागी अंडर-19 बालिका वर्ग की विजेता बनीं और लावण्या अन्य को उपविजेता घोषित किया गया। बालक अंडर-19 में सूरज प्रताप सिंह ने दोहरी सफलता दर्ज करते हुए पुनः विजेता बने, वहीं प्रांशु साहू उपविजेता रहे। अंडर-17 बालक वर्ग में विराज पटेल ने सैयद अली हसन को हराकर खिताब जीता। अंडर 17 में अंशिका त्यागी विजेता बनी, जबकि काजल सिंह उपविजेता। काजल के प...