बेगुसराय, नवम्बर 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की सफलता के लिए गुरुवार को डीईओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन बीपी इंटर स्कूल बेगूसराय में किया जायेगा। यह 5 दिसंबर को होगा। डीईओ ने कहा कि वैज्ञानिक गतिविधि को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिले के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। वैज्ञानिक गतिविधि में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चे राष्ट्र स्तर तक अपना प्रदर्शन करेंगे। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि बेगूसराय जिला हर हमेशा वैज्ञानिक गतिविधि में अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त करता रहा है। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी और शिक्...