बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बीपी इंटर स्कूल बेगूसराय में शुक्रवार को 53वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न हुआ। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से 160 मॉडल प्रस्तुत किये गये। प्रदर्शनी में पर्यावरण प्रदूषण के न्यूनीकरण व सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से मुख्य शीर्ष साइंस टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर के अंतर्गत सात उपविषय निर्धारित किये गये थे। इनमें संधारण कृषि व टिकाऊ खेती से 22, अपषिष्ट प्रबंधन व प्लास्टिक के विकल्प से 24, हरित ऊर्जा से 24, उभरती हुई प्रौद्योगिकयां से 18, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग से 15, स्वास्थ्य व स्वच्छता से 25 तथा जल संरक्षण व प्रबंधन उपविषय से 32 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन कियाा गया। संधारण कृषि व टिकाऊ खेती से बीपी इंटर स्कूल के आशीष कुमार प्रथम संधारण कृषि व टि...