भदोही, अक्टूबर 30 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को जिला स्टेडियम मुंशीलाटपुर में हुआ। इसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर खूब तालियां बटोरी। विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने खेल के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाला क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यअतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, डीएम शैलेश कुमार एवं बीएसए विकास चौधरी संयुक्त रूप से किए। इस दौरान डीएम ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलकूद में भी पर्याप्त समय देना चाहिए। नियमित खेलकूद से शरीर हमेशा स्वस्थ्य और निरोग रहता है। इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ताकि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा का निखार हो सके। बीएसए ने बताया कि सौ मीटर लंबी दौड़ बालक वर्ग में नितेश कुमार...