गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दो दिवसीय जिलास्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार सुबह 11 बजे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। दो दिवसीय इस आयोजन में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह उपस्थित रहेंगे, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह करेंगे। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का विकास करना है। प्रतियोगिता के संचालन की जिम्मेदारी जिला व्यायाम शिक्षिका रीना सिंह को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...