लखीसराय, अक्टूबर 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सोमबार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बालक-बालिका खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की गई और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यह प्रतियोगिता 15 से 17 अक्टूबर 2025 तक गांधी मैदान लखीसराय एवं खेल भवन में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं भाग लेगी। कुल 15 खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा होगी, जिनमें कबड्डी, बैडमिंटन, क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो-खो, टेबल टेनिस सहित अन्य खेल शामिल हैं। बैठक में डीएम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना और खेल भाव...