मेरठ, जुलाई 14 -- मेरठ, संवाददाता खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को तोपखाना फुटबॉल क्लब में मैच खेले गए। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला एसडी सदर और जीनियस फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। जीनियस क्लब ने 4-2 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच मेरठ पब्लिक स्कूल वेदव्यासपुरी और स्पोर्ट्स स्टेडियम ए टीम के बीच खेला गया, जिसमें एमपीएस वेदव्यासपुरी ने 2-0 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच टैप्स स्कूल और स्पोर्ट्स स्टेडियम बी के बीच खेला गया, जिसमें टैप्स की टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की। चौथा मैच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और केवी पंजाब लाइन के बीच खेला गया, जिसमें इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मैच को एकतरफा बना दिया और...