देवघर, जून 27 -- देवघर। केकेएन स्टेडियम देवघर में झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर द्वारा 64 वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया। इस दौरान अंडर -15 बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला देवघर बनाम मोहनपुर के बीच हुआ। संघर्ष पूर्ण मैच बराबरी पर रहने के कारण सडेन डेथ नियम से देवघर की टीम ने 3-2 से मोहनपुर को हराकर जीत दर्ज की। वहीं मैच का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर बिनोद कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर एवं फुटबॉल में किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। उद्घाटन के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार,जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार , एडीपीओ देवघर,जिला परियोजना ऑफिस के फिल्ड मैनेजर राम सागर सिंह चौधरी, जिला समन्वयक आभा मंडल , एडीओ रान...