लातेहार, जुलाई 8 -- लातेहार,संवाददाता। जिला खेल स्टेडियम लातेहार में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय प्री सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फुटबॉल को किक करके प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। उप विकास आयुक्त ने सभी टीमों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि पूरे उत्साह के साथ खेलते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। जिला शिक्षा अधीक्षक लातेहार ने सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में लातेहार जिला के सभी व नौ प्रखण्ड के अंडर-17 बालक बालिका और अंडर-15 बालक की टीम भाग ले रही है। अंडर-17 बालक वर्ग के उद्...