हजारीबाग, जून 29 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जयसवाल, उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, डीडीसी इश्तियाक अहमद सहित समिति के सदस्यगण, संबंधित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में बड़कागांव, केरेडारी एवं चुरचू प्रखंड के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थानांतरण एवं भवन निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई। समिति द्वारा उन स्कूलों के नए भवन निर्माण को स्वीकृति दी गई, जिनके लिए पूर्व में स्थल चयन कर लिया गया था। वहीं शेष विद्यालयों के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जिल...