पलामू, अगस्त 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा अभियान पलामू की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस (जिला स्कूल) के प्रशाल में जिला स्तरीय पेंटिंग,क्विज व भाषण प्रतियोगिता में छात्र प्रतिभाओं ने भरपूर दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने किया। उन्होंने उपस्थित शिक्षक और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा से विस्मित है। स्कूल से राज्य स्तर तक प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य इन प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर निखारना है। उन्होंने सबको बधाई दी तथा राज्य स्तर पर भाग लेने वाले सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा पढ़ाई करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर एपीओ मनोज कुमार मिश्रा ने प्रकाश डाला। संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किय...