गिरडीह, जनवरी 30 -- गावां। गिरिडीह में आयोजित क्विज प्रतियोगिता ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरियाचूं की छात्रा प्रियांशु कुमारी ने क्विज प्रतियोगिता में दूसरे स्थान प्राप्त कर पूरे प्रखंड के नाम रौशन किया है। प्राधानाध्यापक श्यामदेव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में गर्व की बात है कि इस तरह सुदूर क्षेत्रों से भी जिला स्तर में नाम रौशन कर रहे हैं। मौके पर विजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...