जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- झारखंड स्थापना दिवस पर शुक्रवार को जमशेदपुर के बीपीएम स्कूल बर्मामाइंस में रजत जयंती समारोह के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें पटमदा प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम और दो में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और लोग विजेताओं को बधाई दे रहे हैं। कथावाचन में आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा के कौशिक मिश्रा प्रथम रहे। क्विज में उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल जोडसा की रिंकू कुमारी प्रथम रहीं। ड्रामा में आदर्श मध्य विद्यालय बांगुड़दा के कक्षा 6 से 8 की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। निबंध में किशोर प्रमाणिक और संगीत में संगीता दास ने तीसरा स्थान हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...