सहारनपुर, मई 29 -- सहारनपुर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा के निर्देशन में 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में निशानेबाजों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आशीष मित्तल, अफजलक अहमद, प्रीतम सिंह, सौरभ कांबोज, शैंकी वर्मा, अपूर्व कुमार, अक्षय शर्मा, अहमद फराज, जकी रजा, अरहान शाह, राव हमजा, राव साकिब, उदित पंवार, निगम और वैभव अग्रवाल ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में अफीपा, नंदनी, सोनिया, जिविका कर्णवाल, खुशी खुराना और वर्णिका चौधरी ने अपनी निशानेबाजी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। समापन समारोह में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने ...