चंदौली, जुलाई 22 -- चंदौली। जिला खेल विभाग की तरफ से मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राउंड पर सोमवार को बालक एवं बालिका वर्ग की जिला स्तरीय वालीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका शुभारम्भ कालेज के प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह ने किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने दमखम का परिचय देते हुए स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का समापन जिला क्रीडाधिकारी कर्मवीर सिंह ने किया। साथ ही विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार आयोजित जिला स्तरीय बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। वहीं बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सात टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कबड्डी खेल में चंदौली टीम ने 25, 11 स्कोर से बसिला की ट...