गोपालगंज, जनवरी 24 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता। जिला स्तरीय परियोजना आधारित अधिगम प्रदर्श प्रतियोगिता में विज्ञान एवं गणित विषय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ शुक्रवार को शिक्षा भवन में बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान मुकेश कुमार ने की। बैठक में 26 फरवरी को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पीबीएल प्रतियोगिता में जिले की सहभागिता को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के मापदंडों, प्रस्तुति की गुणवत्ता तथा नवाचार पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। बैठक को नोडल पदाधिकारी आरपी सिंह ने संबोधित किया। जिला तकनीकी टीम के सदस्य राकेश भारती एवं श्वेता गुप्ता ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अरविंद वर्मा, लक्ष्मी मिश्रा, प्रीति कुमारी, सीमा सिंह, नेहा ...