रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- खटीमा, संवाददाता। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार में आयोजित जिला स्तरीय सभी 12 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अमर इंटर कॉलेज भंजूराम रुद्रपुर में 21-22 नवंबर को किया गया। 12 वर्षों से लगातार विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है। जिला स्तर पर आयोजित कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में प्रथम, समूहगान में प्रथम, आशुभाषण में प्रथम, श्लोकोच्चारण मे प्रथम, समूह नृत्य में प्रथम, वाद विवाद में प्रथम रहे। वहीं वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में प्रथम, समूहनृत्य में प्रथम, वाद विवाद में प्रथम, आशुभाषण में प्रथम, श्लोकोच्चारण में प्रथम, समूहगान में प्रथम स्थान पर रहा। समस्त 12 टीमें आगामी 3-4 दिसंबर को रा...