लातेहार, सितम्बर 12 -- लातेहार प्रतिनिधि। खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देश पर 18 एवं 19 सितंबर को लातेहार जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड राज्य के विभिन्न आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं जेएसएसपीएस द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। प्रतियोगिता में 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया बैटरी टेस्ट (एसटीसी नॉर्म्स) एवं स्किल टेस्ट के आधार पर की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को झारखंड ...