रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। चतुर्थ जिला स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में मोम्स प्राइड स्कूल की टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी। मॉडल कालोनी स्थित गोपीनाथ मंदिर के हॉल में आयोजित चतुर्थ जिला स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का शुभारंभ अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार, अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी शरद जोशी, डॉ. नागेंद्र शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में काशीपुर, जसपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, खटीमा, नानकमाता, किच्छा के लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मोम्स प्राइड स्कूल की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियन बनी। वहीं पाथसीकर इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय और माउंट लिट्रा स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निखिल भारती, गायत्री नेगी, अंकित स...