लखीसराय, जून 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई ने जिला स्तरीय पियर एजुकेटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीएस डा. बीपी सिन्हा के अध्यक्षता एवं नोडल पदाधिकारी डा. जेके लाल के संचालन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पांच महाविद्यालय के 20 छात्र-छात्रा प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। एचआईवी एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई डीपीएम अरविंद कुमार राय ने बताया कि पटना से आए विशेष प्रशिक्षक असीम कुमार झा एवं सत्यम कुमार ने शिविर में शामिल छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पांच स्थान पाने वाले छात्र-छात्रा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोग...