भदोही, सितम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में पौष्टिक और स्वादिष्ट मध्याहन भोजन बनाने की दिशा में जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें जिले के स्कूलों से चयनित कुल 30 रसोइयां प्रतिभाग करेंगे। विजेता रसोइयों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। पाक कला प्रतियोगिता की तिथि तो अभी निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रसोइयों का चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रतियोगिता में 30 रसोइयां की तीन गु्रप बनेगी जिसमें हर गु्रप में दस-दस रसोइयां प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में शामिल रसोइयां को विभाग की तरफ से मून्यू दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी ने बताया कि मैन्यू में जीरा चावल, काबुली चना के छोले, आलू-सोयाबीन की सब्जी, पुलाव, खिचड़ी, चोखा को मेन्यू में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता ...