बेगुसराय, अगस्त 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कोठिया में जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बेगूसराय, छौड़ाही, बछवाड़ा व साहेबपुरकमाल के 30 रसोईइया-सह-सहायकों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चयनित रसोइयों को डीईओ मनोज कुमार, एमडीएम डीपीओ खुशबू, डीपीएम धीरज कुमार, एमडीएम लेखापाल नीतीश कुमार, एचएम नीरज कुमार द्वारा प्रमाण पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस का संचालन बेगूसराय सदर के एमडीएम बीआरपी राजेश कुमार ने किया। डीईओ मनोज कुमार ने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता के आयोजन से रसोईयों के पाक कला में निखार आयेगा। उन्होंने रसोइयों को विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण व स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिये प्रेरित किया। डीपीओ एमडीएम खुशबू ने कहा कि पूर्व में चार प्रखंड में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता ...