मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- मुजफ्फरनगर। जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक मंगलवार को डीएम उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि क्षेत्रधिकारी सदर राजू कुमार साव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। समिति सदस्यों ने कहा कि पत्रकार प्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज करने से पहले उच्चाधिकारी से जांच कराने की बात रखी। मान्यता प्राप्त सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि जिला स्तरीय पत्रकार समिति की सदस्यों के गठन की प्रतिलिपि पुलिस प्रशासन तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की वेबसाइट पर अपलोड कराई जाए। पत्रकारों को सरकारी आवास आवंटित किए जाएं। समिति के पदेन सचिव जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शासन द्वारा प्राप्त सुविधाओं का लाभ दिया जा रह...