फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सतयुग दर्शन विद्यालय का वातावरण ज्ञान, सृजनशीलता और विज्ञान की सुवासित सरिता से इस प्रकार महक उठा मानो विज्ञान के समस्त आयाम, अपने प्रकाश-फलक के साथ, धरती पर अवतरित हो गए हों। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में आयोजित यह जिला स्तरीय विज्ञान निबंध प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों की वैज्ञानिक दृष्टि का मापक बनी, बल्कि उनके नवोन्मेषी विचारों का स्वर्णिम मंच भी सिद्ध हुई। इस आयोजन में जिले के लगभग 65 विद्यालयों के 425 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय परिसर उस समय ज्ञानोत्सव के रंग में सराबोर हो उठा जब विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं विज्ञान के बहुआयामी विषयों पर अपने चिंतन की उज्ज्वल शृंखलाएं शब्दों में पिरोते हुए दिखाई दिए। जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्रीकृष्ण शर्म...