झांसी, नवम्बर 22 -- झांसी। मात्स्यिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय नवाचार प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इसमें साक्षी ने तीसरा स्थान तो हर्ष और तनुश्री को सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त हुआ। रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के मात्स्यिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय नवाचार प्रदर्शनी में अपने नवाचारी विचारों और तकनीकी कौशल से सभी का ध्यान आकर्षित किया। यह प्रदर्शनी जिला विज्ञान क्लब, झाँसी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई इनक्यूबेटर फॉर सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योर्स, एचआईपी. नगर निगम, झाँसी में आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना था, इसमें जिले के अनेक संस्थानों के विद...